Sunday 19 August 2018

अटल बिहारी वाजपेयी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

अटल बिहारी वाजपेयी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
👮जन्म👉 25 दिसंबर 1924 ग्वालियर, मध्य प्रदेश
👮मृत्यु 👉16 अगस्त 2018, दिल्ली
👮पिता👉 कृष्ण बिहारी वाजपेयी
👮माता👉 कृष्णा देवी
👮अटल बिहारी वाजपेयी ने MA कहां से की थी
👉DAV कॉलेज, कानपुर
👮अटल बिहारी वाजपेयी की पत्रिका का नाम क्या है
👉दैनिक स्वदेश, वीर अर्जुन
👮अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से कब सम्मानित किया गया
👉2015 (घोषणा 2014)
👮अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार चुनाव कब लड़ा था
👉1955 में
👮अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार चुनाव कब जीता था
👉1957 में बलरामपुर सीट गोंडा (उत्तर प्रदेश)
👮अटल बिहारी वाजपेयी कुल कितनी बार भारत के प्रधानमंत्री बने थे
👉तीन बार (1996, 1998, 1999)
👮सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति कौन थे
👉अटल बिहारी वाजपेयी (13 दिन तक)
👮अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब की थी
👉1980 में
👮अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष कब से कब तक रहे थे
👉1980 से 1986 तक
👮जनसंघ पार्टी का परिवर्तित नाम क्या है
👉भारतीय जनता पार्टी (1980)
👮जनसंघ पार्टी के संस्थापक कौन थे
👉श्यामा प्रसाद मुखर्जी (1951)
👮अटल बिहारी वाजपेयी जनसंघ पार्टी के अध्यक्ष कब से कब तक रहे थे
👉1968 से 1972 तक
👮UNO में हिंदी में भाषण देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कॉन थे
👉अटल बिहारी वाजपेयी
👮अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को इस रुप में मनाया जाता है
👉सुशासन दिवस (25 दिसम्बर को)
👮अटल बिहारी वाजपेयी की लिखी महत्वपूर्ण पुस्तकें
👉मेरी 51 कविताएं
👉संसद में तीन दशक
👉अमर आग
👉मृत्यु हत्या
👉अमर बलिदान
👉राजनीति की रपटीली राहें
👮अटल बिहारी वाजपेयी के पिता मूल रुप से कहां के रहने वाले थे
👉बटेश्वर आगरा ( उत्तर प्रदेश)
👮अटल बिहारी वाजपेयी ने स्नातक कहां से की थी
👉लक्ष्मी बाई / विक्टोरिया कॉलेज ग्वालियर

No comments: