Biology Gk
➖➖➖➖
★ विटामिन का आविष्कार किसने किया- "फंक" ने.
★ विटामिन "A और B" का आविष्कार किसने किया- "मेकुलन"
★ विटामिन "C" का आविष्कार किसने किया- "हॉवकट" ने.
★ विटामिन"D" का आविष्कार किसने किया- "हॉफ किंग्स" ने.
★ "होमोपोथी" का आविष्कार किसने किया- "हैनीमैन" ने.
★ "डायवीटिज" का आविष्कार किसने किया- "बेटिंग" ने.
★ "पोलियो" का आविष्कार कि किया- "जॉन-ई-साल्क" ने.
★ "वैक्ट्रीया" का आविष्कार कि किया- "ल्यूवेन हॉक" ने.
★ "चेचक" के टिके का आविष्कार किसने किया- "एडवर्ड जेनरल" ने.
★ "ईन्सूलिन" का आविष्कार किस किया- "वेटिंग" ने.
★ "गर्भ निरोधक गोलियां" का आविष्कार किसने किया- "पिनक ने.
★ "TV बैक्ट्रिया" का आविष्कार किसने किया- "रॉबर्ट कोच" ने.
★ "DNA" का आविष्कार किसने किया- "जेम्स वाट सन तथा क्रीक
★ "पेनीसिल" का आविष्कार कि किया- "अलेग्जेनडर फ्लेमिंग" ने.
★ "विषाणु" कि खोज किसने कि थी- "इवानोवस्की" ने.
पुरस्कार और पुस्तकें
1. ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? उत्तर : संयज बारू
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
2. मान बुकर पुरस्कार-2014 किसे प्रदान किया गया है? उत्तर : रिचर्ड फ्लेन्गान
(भारतीय डाक विभाग पोस्टमैन/मेलगार्ड परीक्षा-15)
3. वर्ष 2014 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसने जीता है? उत्तर : पैट्रिक मोदियानो
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
4. ‘द गाइड’ उपन्यास के लेखक कौन थे? उत्तर : आर. के. नारायण
(बिहार एसएससी स्नातक स्तर प्रारंभिक परीक्षा-15)
5. ‘द गुड, द बैड एंड द रिडिक्युलस’ के लेखक कौन हैं? उत्तर : खुशवंत सिंह तथा हुमरा कुरैशी
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
खेलकूद - प्रतियोगी परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण
1. फटबॉलर ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ किस देश के नागरिक हैं? उत्तर : पुर्तगाल
(आरआरसी दक्षिण पूर्व रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा-14)
2. टेरेन्स आर्थर वाल्श (टेरी वाल्श) किस खेल से संबंधित हैं? उत्तर : हॉकी
(भारतीय डाक विभाग पोस्टमैन/मेलगार्ड परीक्षा-15)
3. पुरुष हॉकी चैम्पियन्स ट्रॉफी-2014 किस देश ने जीती है? उत्तर : जर्मनी
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
4. इंचियॉन एशियाई खेल-2014 में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते थे? उत्तर : 11
(भारतीय डाक विभाग पोस्टमैन/मेलगार्ड परीक्ष-15)
5. रितु रानी किस खेल से संबंधित हैं? उत्तर : हॉकी
(न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी एओ परीक्षा-15)
भारतीय अर्थव्यवस्था
भारतीय अर्थव्यवस्था का परिचय
अल्पविकसित देशों को विश्व की अर्थव्यवस्था की गंदी बस्तियां कहा है- प्रो. केयर्नक्रॉस ने ।
भारत में सर्वाधिक शहरीकरण वाला राज्य है- महाराष्ट्र ।
सकल घरेलू उत्पाद के नजरिए से भारतीय अर्थव्यवस्था का विश्व में स्थान है- 12 वां ।
क्रय शक्ति के आधार पर भारत की अर्थव्यवस्था का विश्व में स्थान है- चौथा ।
उपभोक्ता की बचत का सिद्धांत दिया है- अल्फ्रेड मार्शल ने ।
'बिग पुश सिद्धांत' दिया है- रॉडन ने ।
सहकारिता आंदोलन से संबंधित है- मिर्धा समिति ।
भारत में निवेश करने वाले प्रमुख देश हैं- यूएसए और ब्रिटेन ।
टैक्स सुधार के लिए सुझाव देने के लिए 1991 ई. में गठित समिति है- चेलैया समिति ।
भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में आता है- कृषि ।
भारतीय अर्थव्यवस्था के द्वितीयक क्षेत्र में आता है- उद्योग, बिजली एवं निर्माण कार्य ।
भारतीय अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र में आता है- व्यापार, परिवहन, संचार तथा सेवा ।
'राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान' की स्थापना 1977 ई. में की गई थी- हैदराबाद में ।
मिश्रित अर्थव्यवस्था कहलाता है- निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्रों का सह- अस्तित्व ।
भारत की राष्ट्रीय आय
भारत में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आया वाला राज्य है- गोवा ।
राज्य स्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला भारत का पहला राज्य है- मध्यप्रदेश (1995 ई.) ।
भारत में ऊर्जा के प्रमुख स्त्रोत हैं- कोयला, बिजली तथा पेट्रोलियम ।
भारत में ऊर्जा की खपत में कोयले की भागीदारी है- 67 प्रतिशत ।
भारत में सबसे अधिक 70 फीसदी बिजली उत्पादन होता है- ताप द्वारा ।
भारत में पेट्रोलियम घरेलू उत्पादन की मांग का पूर्ति करता है- करीब 33 प्रतिशत ।
भारत में सीमेंट उत्पादन में प्रथम स्थान है- राजस्थान का ।
भारत में घरेलू उपभोक्ता व्यय के संबंध में सर्वेक्षण करता है- राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO)
भारतीय पर्यटन विकास निगम की स्थापना की गई थी- 1966 ई. में ।
भारत की राष्ट्रीय आय में कृषि का योगदान है- करीब 22 प्रतिशत ।
भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाता है- केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) ।
भारत में सबसे अधिक व्यावसायिक शिक्षण संस्थान हैं- चेन्नई (तमिलनाडु) में ।
India geteway to the world(इंडिया गेटअवे टू द वर्ल्ड) प्रसिद्ध नारा है- BSNL का ।
किसी भी देश की आर्थिक विकास दर का सर्वश्रेष्ठ सूचक होती है- प्रति व्यक्ति आय ।
राष्ट्रीय आय की सामाजिक लेखांकन गणना विधि का विकास किया था- रिचर्ड स्टोन ने ।
भारत की राष्ट्रीय आय का मुख्य स्त्रोत क्या है- कृषि ।
राज्य सरकार के आय का मुख्य स्त्रोत है- बिक्री कर ।
No comments:
Post a Comment