जल विद्युत निगम में नौकरी करने का आया बेहतरीन मौका, 30 वर्ष तक करे अप्लाई..!! सैलेरी 35,500
SJVN Limited हिमाचल प्रदेश (Satluj Jal Vidyut Nigam Limited) ने Junior Engineer - Trainee / Junior Officer - Trainee पदों में भर्तियां प्रकाशित की है इक्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है की इस रोजगार में आवेदन करने के पूर्व सारी जानकारियां ले उसके पश्चात अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार में आवेदन करे |
शैक्षिक योग्यता - Engineering Diploma (Civil / Electrical / Mechanical) / Graduation Degree + Post Graduate Degree / Diploma (Personail Management / Social Works / Labor Welfare / Business Management / Office Management / Public Administration) / M.Com. / Inter-CA/ Inter-CMA या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है रोजगार से सम्बंधित और अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखना न भूले |
पदों की संख्या - 52 Post
पदों के नाम - Junior Engineer - Trainee / Junior Officer - Trainee
आवेदन करने की आखिरी तारीख - 30-07-2018
रोजगार में आयु सीमा - रोजगार में प्रत्याशी की उम्र 30-07-2018 के अनुसार 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए | रोजगार में उम्र से सम्बंधित या और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखना न भूले |
वेतनमान - नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी -
Training के समय - ₹16,000 /-
Training के बाद - ₹16,000-3%-₹35,500 /-
आवेदन शुल्क - आवेदन करने का शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹200 (For Unreserved Category) / निःशुल्क (SC/ST/PwD) /- होगी | आवेदन में छूट पाने के लिए या छूट से सम्बंधित अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन को देखना न भूले |
रोजगार में चयन प्रक्रिया - Written Test में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा |
आवेदन करने की प्रक्रिया - इस रोजगार के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा |
More Detail - Www.Dainikrojgar.Com
No comments:
Post a Comment