वैश्विक पवनें (Global Winds)
*****************************************
प्रमुख स्थानीय गर्म पवने और स्थान/देश जिसमे बहती है।
TRICK : "चिंटू साहब को फांसी ना दो"
चिंटू-चिनुक (USA और कनाडा में रॉकी पर्वत श्रेणी से चलने वाली गर्म और शुष्क पवन जो वहा के पशुपालको के लिए बड़ी ही लाभदायक है।)
सा-साण्टा आना (दक्षिण कैलिफोर्निया), सामल (इराक)
ह-हरमट्टन (सहारा रेगिस्तान से गिनी तट की और बहती है। स्वास्थ्य लाभ के कारण गिनी तट पर इसे डॉक्टर हवा कहते है।)
ब-ब्लैक रोलर (उत्तरी अमेरिका), ब्रिक फिल्डर (उत्तरी अमेरिका)
को-कोयम बेंग (जावा इंडोनेशिया की पवन तम्बाकू की खेती को नुकसान पहुचती है।)
फा-फॉन (यूरोप के अल्पस पर्वत से स्विट्ज़रलैंड तक)
सी-सीरॉको (सहारा मरुस्थल) इसके अन्य नाम खमसिन(मिश्र में), गिबिली(लिबिया में), चिली(ट्यूनीशिया में), लेस्ट(मेड्रिया में), सीरॉको(इटली में), लेबेक(स्पेन में) 7.सी-सिमूम (अरब रेगिस्तान)
ना-नार वेस्टर (न्यूज़ीलैण्ड) "दो-silent"
नोट-पछुआ पवनो के उपनाम- गरजता चालीसा/प्रचंड पचासा/चीखता साठा
प्रमुख स्थानीय ठण्डी पवने और स्थान/देश जिसमे बहती है।
TRICK : "पूर्वी हिमालय पे मैने मिना के बैटे बाबू को फिर से देखा"
पू-पुर्गा (टूण्ड्रा प्रदेश)
वी-विली विली (ऑस्ट्रेलिया), विली वाव (अलास्का, USA)
हिमालय-हबूब (सूडान)
पे-पैपगायो (मैक्सिको), पैम्पोरी (अर्जेण्टीना), पौनेण्टी (दक्षिण अफ्रीका)
मै-मैस्ट्रल (इटली)
ने-नेवा डॉस (इक्वेडोर)
मी-मिस्ट्रल (फ्रांस और स्पेन)
ना-नॉर्टी (USA), नार्दर (USA)
के-केप डॉक्टर (दक्षिण अफ्रीका)
बै-बौरा (एड्रीयाटिक तट,इटली)
टे-टेबुल ब्लॉक (दक्षिण अफ्रीका)
बा-बाइज (दक्षिणी फ्रांस)
बू-बुरान (रूस) "को-silent"
फिर-फ्रियाजेम (ब्राज़ील) "से देखा-silent"
No comments:
Post a Comment