Monday, 30 July 2018

मुगल काल से सम्‍बंधित प्रश्नोत्तर

🕌➡️--मुगल काल से सम्‍बंधित प्रश्नोत्तर--⬅️🕌

↪️कौन सा मकबरा ‘द्वितीय ताजमहल’ कहलाता है- राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा/बीबी का मकबरा


↪️औरंगजेब ने दक्षिण में जिन दो राज्‍यो को विजीत किया था-वे थे- बीजापुर व गोलकुण्‍डा

↪️जहांगीर की आत्‍मकथा तुजुक-ए-जहांगीरी किसने पूरी की- जगत गोसाई ने

↪️मगलकालीन मनसबदारी व्‍यवस्‍था में ‘जात’ एवं ‘सवार’ बोधक था- क्रमश: मनसबदार के पद एवं उसके सैनिक दायितवों का

↪️अकबर के नवरत्‍न मे से एक, बीरबल किस अभियान के समय मारे गये- युसुफजाइयों के विद्रोह को दबाते समय

↪️हमीदा बानू बेगम कौन थी- अकबर की मां

↪️मगल स्‍थापतय कला के संदर्भ में ‘पिट्रा ड्युरा’ का अर्थ है- संगमरमर के पत्‍थर पर जवाहरात से की गई जडावट

↪️पानीपत का प्रथम युद्धकब और किनके बीच हुआ था-
1526मे बाबर और इब्राहीम लोदी के बीच

↪️खानवा का युद्ध कब और किनके बीच हुआ था
- 1528 ई. मे बाबर और राणा सांगा के बीच

↪️चदेरी का युद्ध कब और किनके बीच हु- 1528 ई. बाबर और मोदिनी राय के बीच

↪️घाघरा का युद्ध कब और किनके बीच हुआ था
- 1529 में बाबर और अफगानों (महमूद लोदी) के बीच

↪️अकबर द्वारा दास प्रथा की समाप्ति कब हुई- 1562 ई. मे

↪️अकबर द्वारा तीर्थयात्रा कर की समाप्ति कब हुई- 1563 ई. में

↪️अकबर द्वारा जजिया कर की समाप्ति कब हुई- 1564ई. में

↪️अकबर द्वारा सूबों का पुनर्गठन कब हुआ- 1580 ई. मे

↪️अकबर के शासनकाल मे भू राजस्‍व सुधारों के लिए कौन उततरदायी था- टोडरमल


↪️‘हुमायुंनामा’ किसने लिखा था- गुलबदन बेगम ने

↪️अकबर के शासनकाल मे महाभारत का फारसी भाषा मे अनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है- रज्‍मनामा

↪️‘तुलसीदास’ किसके शासनकाल से संबंधित थे- अकबर

↪️किस युद्ध में बाबर ने जिहाद (धर्मयुद्ध) का नारा दिया, ‘तमगा’ नामक कर को समाप्‍त किया और युद्ध जिनने के उपरान्‍त ‘गाजी’ (धर्मयोद्धा) की उपाधि धारण की- खानवा के युद्ध मे

↪️हमायुं ने कोहिनूर हीरा कहां से प्राप्‍त किया
- ग्‍वालियर के राजा विक्रम‍जीत के परिवार से

↪️किस युद्ध को जीतने के उपरान्‍त बाबर ने खजाने का मुंह अमीरों, सगें-संबंधियों आदि के लिए खोल दिया और इस उदारता के लिए उसे’कलंदर’ की उपाधि दी गई- पानीपत का प्रथम युद्ध

↪️भारत मे ग्रांड ट्रंक रोड(जी.टी. रोड) किसने बनवाई थी- शेरशाह सूरी ने

↪️गजरात विजय मकी याद में अकबर ने किसका निर्माण करवाया था- बुलंद दरवाजा का

↪️आइन-ए-अकबरी किसके द्वारा लिखी गई- अबुल फजल

↪️अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन/पूजा-गृह का क्‍या नाम था- इबादतखाना

↪️सप्रसिध्‍द संगीतज्ञद्वय- तानसेन और बैजू बावरा-किसके शासनकाल मे सुविख्‍यात थे- अकबर के

↪️मबइयान नामक पद्य शैली के जन्‍मदाता बाबर ने अपनी आत्‍मकथा तुजुक-ए-बाबरी किस भाषा मे लिखी- तुर्की

↪️बाबर मूल रुप से कहां का शासक था- फरगना का

↪️पानीपत की दूसरी लडाई (5 अप्रैल,1556 ) किसके बीच हुई थी- अकबर और हेमू

↪️किस विजय के दौरान अकबर ने सर्वप्रथम समुद्र को देखो- गुजरात विजय

↪️शरशाह सूरी का मकबरा स्थित है- सासाराम में

↪️अकबर का राज्‍यभिषेक हुआ था- कालानौर में

↪️किस मुगल शासक को आलमगीर कहा जाता था- औरंगजेब

↪️जवाबित का सम्‍बन्‍ध था- राज्‍य कानून से

↪️अकबर द्वारा अपनाई गई ‘सुलह-ए-कुल’ (सार्वभौम शांति तथा भाईचारा) की अवधारणा किस पर आधारित थी- राजनीतिक उदारता, धार्मिक सहनशीलता और उदारवादी सांस्‍कृतिक दृष्टिकोण पर

↪️परसिध्‍द संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है- ग्‍वालियर पर

↪️शरशाह के बचपन का नाम था- फरीद खां

↪️शरशाह को अपने पिता हसन खां की जागीर के प्रबंधक के रुप मे नियुक्‍त किया गया था, वह जागीर थी- सहसराम/सासाराम

↪️दक्षिण बिहार का वा‍स्‍तविक शासक बनकर शेर खां ने उपाधि धारण की- हजरत-ए-आला की

↪️शरशाहकालीन प्रशासन मे फातेदार था- कोषाध्‍यक्ष

↪️शरशाहकालीन प्रशासन में कानूनगो का काम था- भूमि-सम्‍बन्‍धी रिकॉर्डो को रखना

↪️1526 ई. बाबर ने किस वंश के शासक को परास्‍त कर मुगल साम्राज्‍य की नींव डाली- लोदी वंश

↪️परसिध्‍द मुस्लिम शासिका चांद बीबी, जिसने बरार को अकबर को सौपा, किस राज्‍य से संबंधित थी- अहमदनगर

No comments: