Sunday 22 July 2018

भर्तियों की परीक्षा तिथि

भर्तियों की परीक्षा तिथि-
⚛ RAS प्री परिक्षा 980 पदों के लिए 23 सितंबर को परीक्षा कराई जाएगी 5 अगस्त को परीक्षा नहीं होगी कल डेट डिक्लेयर कर दी गई है !

☮ हेडमास्टर/ प्रधानाध्यापक के 1200 पदों के लिए परीक्षा 2 सितंबर को होगी
⚛ एलडीसी के 10142 पदों के लिए परीक्षा 12 अगस्त से 16 सितंबर तक कराई जाएगी परीक्षा हर रविवार को दो पारियों में होगी
12 अगस्त -A-G
19 अगस्त -H-M
9 सितम्बर -N-R
16 सितम्बर -S-Z
तक
हर न्यूज़ के लिए कंफर्म करने के लिए आप WhatsApp नंबर ऐड कर सकते हो आगे से आगे न्यूज़ को फॉरवर्ड भी कर सकते हो सभी को ध्यान रहे एग्जाम की तिथि
⚛ - महिला सुपरवाइजर परिक्षा  सितंबर के लास्ट वीक में होने की संभावना
180 पदो के लिये
⚛ RPSC सेकंड ग्रेड टीचर 9000 व फर्स्ट ग्रेड स्कूल लेक्चरर 5000 पदो के लिये दोनों भर्तियों की परीक्षा 2019 में होने की संभावना इस साल होने के  कोई चांस नहीं है !
⚛ उद्योग प्रसार भर्ती  की परीक्षा 22 जुलाई को होगी एडमिट कार्ड अपलोड हो चुके हैे !
⚛RPF कॉन्स्टेबल रेलवे भर्ती के लिए परिक्षा 8000 पदों के लिए अक्टूबर माह मे  संभव
⚛ राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के 13000 पदों के लिए परीक्षा परिणाम 15 अगस्त तक आने की पूरी संभावना
⚛शिक्षा विभाग में 4366 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का विज्ञापन अगले माह जारी होगा बिना B.ed भी विद्यार्थी b.a. फाइनल के आधार पर अप्लाई कर सकते हैं यह प्राइमरी के योग्य होगें
⚛ रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा सितंबर से नवंबर माह तक होगी अल्फाबेट के अनुसार  90000 पदों के लिए घोषित हो चुकी है आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हो 8 august से
⚛ रीट लेवल फर्स्ट के 26000 पदों के लिए जारी हुयी पदो मे से 6000  पदों पर वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी और कुछ विधार्थी सिलेक्टेड है वह बाहर होंगे उन्होंने अपने marks  आवश्यकता से अधिक बढाये थे !
⚛ रीट लेवल -2  के लिए 28000 पदों के लिए परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी होगा कोई परीक्षा दोबारा नहीं की जाएगी
⚛ RPSC सेकंड ग्रेड अध्यापक परीक्षा 2016 का परीक्षा परिणाम 7000 पदों के लिए फिर दोबारा से जारी किया जाएगा RPSC द्वारा गलत प्रश्नो  को सही माना  फिर से दोबारा जारी किया जायेगा परिक्षा परिणाम  !
⚛ दिल्ली महिला सुपरवाइजर 900 पदों के लिए परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन इसी माह शूरू होगें
⚛ राजस्थान कांस्टेबल बटालियन के 623 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से 20 अगस्त तक भरे जाएंगे
⚛ SSC के लिए GD कॉस्टेबल के 57000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई से  20 अगस्त तक भरे जाएंगे

No comments: