Important Questions
🎯 20वीं शताब्दी को बालक की शताब्दी कहा जाता है यह कथन है-
👉 क्रो एंड क्रो
🎯 विभिन्नता के नियम का प्रतिपादन किया है-
👉 डार्विन और लैमार्क ने
🎯 चिंतन मानसिक क्रिया का ज्ञानात्मक पक्ष है यह कथन है-
👉 रॉस का
🎯 बालक में तार्किकता का अभाव किस आयु तक होता है-
👉 7 वर्ष तक
🎯 वैयक्तिक विभिन्नता को समझने का प्रयत्न सबसे पहले किया था-
👉 गाल्टन ने
🎯 बच्चे की आयु बढ़ने के साथ साथ चिंतन में किसकी प्रधानता बढ़ती है-
👉 तर्क की
🎯 प्रोजेक्ट प्रणाली के जनक है-
👉 किलपैट्रिक
🎯 द्वितल सिद्धांत का प्रतिपादन किया है-
👉 स्पीयरमैन ने
🎯 पावलव ने अपने शास्त्रीय अनुबंध सिद्धांत का प्रतिपादन किसके ऊपर किया था-
👉 कुत्ते पर
🎯 अभ्यास और अनुभव के द्वारा व्यवहार में होने वाला परिवर्तन कहलता है-
👉 अधिगम
🎯 वह मानवीय योग्यता जिसके द्वारा व्यक्ति किसी नवीन रचना या विचार को प्रस्तुत करता है कहलाता है-
👉 सृजनात्मकता
🎯 कौन सा परीक्षण व्यक्तित्व का मापन करता है-
👉 टी ए टीपरीक्षण
🎯 सीखने के नियम का प्रतिपादन किया था –
👉 थार्नडाइक ने
🎯 प्रतिभावान बालक जन्म के समय सामान्य बालको से कितने इंच अधिक लंबा होता है-
👉 1.7 इंच
🎯 कौन सी ग्रंथि बालक की हड्डियों के विकास में सहायक होती है-
👉 पिट्यूटरी ग्रंथि
🎯 सर्व शिक्षा अभियान भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया-
👉 2000-2001
🎯 प्रासंगिक अंतर्बोध परीक्षण का विकास किया गया है
👉 मरे द्वारा
🎯 C.A.T. परिक्षण किस आयु के बच्चों के मूल्यांकन के लिए होता है-
👉 3 – 11 वर्ष
🎯 संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा बच्चों के अधिकार की घोषणा कब की गई-
👉 20 नवंबर 1989
🎯 कल्पना मानसिक हस्त व्यापार है किसने कहा है-
👉 वुडवर्थ ने
🎯 किशोरावस्था को किस वैज्ञानिक ने उथल पुथल की अवस्था कहा है-
👉 स्टैनले हाँल
🎯 प्रेक्षणात्मक अधिगम संप्रत्यय किया गया है-
👉 बैन्डूरा
🎯 सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन होता है-
👉 विद्यार्थी केंद्रित
🎯 निम्न में से कौन सा सीखने का क्षेत्र है-
👉 अनुभाविक
🎯 ”संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है” कथन है-
👉 वुडवर्थ
🎯 प्रेरणा व्याख्या करती है-
👉 व्यवहार क्यों घटित होता है
🎯 कौन सी शब्दावली प्राय: अभिप्रेरणा के साथ, अंत: बदलाव के साथ इस्तेमाल की जाती है
👉 आवश्यकता
🎯 संवेग का एक प्रमुख तत्व नहीं है-
👉 समस्या
🎯अधिगम का कौन सा सिद्धांत यह बताता है कि सीखने हेतु कार्य दोहराना आवश्यक है
👉 प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धांत
🎯 बाल विकास को पहले किस नाम से जाना जाता था-
👉 बाल मनोविज्ञान
No comments:
Post a Comment