Saturday 16 June 2018

Daily Mcq

Q1] चम्पारण सत्याग्रह के दौरान, गांधी जी पर मुकदमा कहां चलाया गया ?
   a)मोतिहारी   b) चम्पारण   c) तिरहुत   d) दरभंगा .

Q2] भारतीय फुटबाल टीम की अब तक की दूसरी सर्वोच्च फीफा रैंकिंग है -
   a) 103 वा   b) 96 वा   c) 100 वा   d) 91 वा.

Q3] 1950 में भारत के योजना आयोग का गठन हुआ था-
   a) संसद द्वारा पारित अधिनियम से
   b) राष्ट्रपति द्वारा निर्गत अध्यादेश से
   c) सरकारी आदेश से
   d) माउंटबेटन योजना में तय नियम के तहत.

Q4] भारत में सैटलाइट टेक्नोलॉजी के जनक माने जाने वाले, जिनका हाल ही में निधन हुआ -
   a) सी. एन. आर. राव   b) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
   c) यशपाल                 d) यू. आर. राव.

Q5] मुद्रास्फीति से लाभ होता है -
   a) ऋणदाता को         b) कर्जदार को
   c) आयातकों को        d) निर्यातकों को.

Q6] किस राज्य के मुख्यमंत्री को सबसे गरीब और संवेदनशील इलाकों में पहुंच के लिए यू. एन. का लोक सेवा पुरस्कार दिया गया है-
   a) आंध्रप्रदेश, चंद्रबाबू नायडू
   b) बिहार, नीतीश कुमार
   c) प. बंगाल, ममता बनर्जी
   d) छत्तीसगढ़, रमन सिंह.

Q7] ' हुंकार ' हिंदी कविताओं का एक संग्रह है, इसके रचयिता हैं-
   a) सुमित्रा नंदन पंत   b) मैथिली शरण गुप्त
   c) दिनकर               d) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला.

Q8] ' हीरो ' किसके जीवन पर आधारित पुस्तक है -
   a) अमिताभ बच्चन   b) सचिन तेंदुलकर
   c) अन्ना हजारे          d) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम.

Q9] समाचार-पत्र किस सूची में शामिल है-
   a) संघ सूची      b) समवर्ती सूची  
   c) राज्य सूची    d) इसे किसी सूची में नहीं रखा गया है

Q10] स्वेत पत्र कौन जारी करता है/था ?
   a) योजना आयोग   b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
   c) केंद्रीय सांखयिकी संगठन   c) अटॉर्नी जनरल.

Q11] सोनपुर का पशु मेला बिहार के किस जिले में लगता है-
   a) सारण   b) वैशाली   c) हाजीपुर   d) छपरा.

Q12] भारत रत्न से सम्मानित किया व्यक्ति को " बिहार गौरव सम्मान" से विभूषित किया गया है-
   a) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम   b) उस्ताद विस्मिला खां
   c) जयप्रकाश नरायण            d) विधान चन्द्र रॉय.

Q13] विश्व मानवता दिवस मनाया जाता है-
   a) 24 अक्टूबर          b) 2 अक्टूबर 
   c) 19 अगस्त            d) 30 जनवरी.

Q14] महमूद गजनवी द्वारा ध्वस्त सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया -
   a) इल्तुतमिश             b) शेरशाह  
   c) कुमारपाल             d) भीम प्रथम.

Q15] अमरीकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने भारत के किस कंपनी के साथ मिलकर F-16 फाइटर प्लेन विनिर्माण किए जाने हेतु करार किया है-
   a) रिलायंस एडवांस सिस्टम टेक्नोलॉजी
   b) हिंदुस्तान एयरोॉटिक्स लिमिटेड
   c) डी. आर. डी. ओ
   d) टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड.

Q16] भारत का सबसे बड़ा द्वीप है -
   a) ग्रेट निकोबार          b) मध्य अंडमान 
   c) लक्षद्वीप                d) कार निकोबार.

Q17] पारासेल द्वीप को लेकर किन दो देशों के मध्य विवाद है -
   a) चीन- वियतनाम       b) भारत- फिलीपींस
   c) भारत - श्रीलंका       d) चीन - जापान.

Q18] रियो डी जेनेरियो में संपन्न  15 वे ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक खेल में पदकों की तालिका में कौन सा देश शीर्ष पर रहा ?
   a) अमेरिका   b) ब्रिटेन   c) चीन   d) रूस.

Q19] किस भारतीय को अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट्स कमिशन का सदस्य मनोनीत किया गया ?
   a) सचिन तेंदुलकर         b) नीता अंबानी
   C) सायना नेहवाल         d) परगट सिंह.

Q20] 'मिशन 41 K' क्या है ?
   a) वर्ष 2041 तक भारत की जनसंख्या वृद्धि को स्थिर करना
   b) 2041 तक कच्चे तेल के उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना
   c) सौर उर्जा का उत्पादन एवं  उपयोग  बढ़ाकर व्यय में कमी लाने की रेल द्वारा प्रारंभ मिशन
   d) ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक,सामाजिक और भौतिक रूप से सुदृढ़ क्षेत्रों के रूप में रूपांतरित करने का मिशन.

No comments: