Friday 15 June 2018

पुनर्जागरण

#पुनर्जागरण

👉पुनर्जागरण की शुरुआत कहां से मानी गई है ?
#इटली_के_फ्लोरेंस_नगर

👉पुनर्जागरण का अग्रदूत किन्हें माना जाता है ?
#इटली_के_महान_कवि_दांते (1260-1321 ई.)

👉दांते का जन्म कहां हुआ था ?
#इटली_के_फ्लोरेंस_नगर_में

👉दांते के बाद पुनर्जागरण को आगे ले जाने वाला दूसरा व्यक्ति कौन था ?
#पेट्रॉक (1304-1367)

👉मानववाद का संस्थापक किसे माना जाता है ?
#पेट्रॉक_इटली

👉इटालियन गद्य का जनक किसे माना जाता है ?
#कहानीकार_बोकेशियो (1313-1375 ई.)

👉डेकामेरॉन किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है ?
#बोकेशियो

👉आधुनिक विश्व का पहला राजनीतिक चिंतक कौन था ?
#फ्लोरेंस निवासी मैकियावेली (1469-1567 ई.)

👉मैकियावेली की कौन-सी लोकप्रिय किताब राज्य का एक नई तस्वीर दिखाती है ?
#द प्रिंस

👉पुनर्जागरण की भावना की पूर्ण अभिव्यक्ति इटली के कौन से तीन कलाकारों की कृतियों में मिलती है ?
#लियोनार्दो द विंची, माइकल एंजलो और राफेल

👉द लास्ट सपर और मोनालिसा नामक अमर चित्रों को बनाने वाले कौन थे ?
#लियोनार्दो_द_विंची

👉द लास्ट जजमेंट तथा द फॉल ऑफ मैन किसकी कृतियां हैं ?
#माइकल एंजलो

👉सिस्तान के गिरजाघर की छत पर किसके द्वारा चित्र बनाए गए हैं ?
#माइकल_एंजलो

👉जीजस क्राइस्ट की माता मेडोना का चित्र किसकी कृति है ?
#राफेल

👉पुनर्जागरण काल में चित्रकला का जनक किसे माना गया ?
#जियाटो

👉पुनर्जागरण काल का सर्वश्रेष्ठ निबंधकार कौन था ?
#फ्रांसिस_बेकन ( इंगलैंड)

👉द प्रेज ऑफ फौली पुस्तक में किस पर व्यंग्य किया गया है ?
#पादरियों के अनैतिक जीवन और ईसाई धर्म की कुरीतियों पर ।

👉द प्रेज ऑफ फौली किसने लिखी ?
#इरासमस ( हॉलैंड)

👉अपनी पुस्तक यूटोपिया के माध्यम से किसने आदर्श समाज का चित्र प्रस्तुत किया ?
#टॉमस_मूर (इंगलैंड)

👉जर्मन भाषा में बाइबिल का अनुवाद किसने किया ?
#मार्टिन_लूथर

👉रेमियो एंड जूलिएट किसकी अमर कृति है ?
#शेक्सपीयर (इंगलैंड)

👉आधुनिक प्रयोगात्मक विज्ञान का जन्मदाता किसे माना गया ?
#रोजर_बेकन ( इंगलैंड)

👉पृथ्वी सौर मंडल का केंद्र है इसका खंडन सर्वप्रथम किसने किया ?
#कोपरनिकस (पोलैंड)

👉गुरुत्वाकर्षण के नियम का पता किसने लगाया ?
#न्यूटन (1642-1726)

👉धर्मसुधार आंदोलन की शुरुआत कब हुई ?
#16वीं सदी में ।

👉धर्मसुधार आंदोलन का प्रवर्त्तक किसे माना गया ?
#मार्टिन लूथर (जर्मनी)

👉धर्मसुधार आंदोलन की शुरुआत कहां हुई ?
#इंग्लैंड

👉धर्मसुधार आंदोलन का प्रात:कालीन तारा किसे कहा जाता है ?
#जॉन_विकलिफ

👉अमेरिका की खोज किसने की थी ?
#क्रिस्टोफर_कोलंबस

👉किसके नाम पर अमेरिका का नाम अमेरिका पड़ा ?
#अमेरिगो बेस्पुसी (इटली)

👉प्रशांत महासागर का नामाकरण किसने किया ?
#मैगलन (स्पेन)

👉समुद्री मार्ग से पूरी दुनिया का चक्कर लगाने वाला व्यक्ति कौन था ?
#मैगलन

No comments: