विश्व शरणार्थी दिवस 20 जून (World Refugee Day 20 June) को दुनिया भर में मनाया जाता है . यह दिवस शरणार्थियों (Refugees) की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है, यह दिवस उनके साहस और शरणार्थी समस्याओं को हल करने की प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए मनाया जाता है. यह विभिन्न देशो से जुड़े हुए, उनकी मेजबानी करते हुए शरणार्थीयों के योगदान को भी मान्यता देता है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने 4 दिसम्बर 2000 को 55/76 प्रस्ताव को अपनाया और हर वर्ष 20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया. प्रस्ताव पारित होने के दिन महासभा ने वर्ष 2001 को शरणार्थियों की स्थिति से संबंधित 1951 कन्वेंशन की 50 वीं वर्षगांठ के रूप में चिह्नित किया. अफ्रीकी एकता संगठन (African Integration Organization) भी 20 जून के लिए सहमत हो गया क्योंकि अफ्रीकी शरणार्थी दिवस (African Refugees Day) अंतरराष्ट्रीय शरणार्थी दिवस के साथ मेल खाता है.
Wednesday 20 June 2018
विश्व शरणार्थी दिवस 20 जून (World Refugee Day 20 June)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment