All Sarkari Examination -HOME
अख़बार को कैसे पढ़ें- How to read newspaper?
- अक्सर हिंदी-माध्यम छात्रों के मन में एक बड़ा प्रश्न रहता है कि उनके लिए इंग्लिश अखबार THE HINDU का विकल्प क्या हो सकता है? एक तो हिंदी माध्यम छात्रों को इंग्लिश पढ़ने में थोड़ी दिक्कत आती है और ऊपर से The Hindu का इंग्लिश माउंट एवेरेस्ट चढ़ने से कम नहीं.
- वैसे एक बात और कहना चाहूँगा कि इंग्लिश से भाग कर आप भले ही Civil Services जैसी कठिन परीक्षा पार कर लें…मगर एक सिविल सेवक बन कर आप इंग्लिश से भाग नहीं सकते, कभी न कभी, कहीं न कहीं आपको इंग्लिश से पंगा लेना ही पड़ेगा और लज्जास्पद परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है.
- इसलिए सबसे अच्छा है कि The Hindu, TOI अखबार जरुर पढ़ें मगर अधिक देर तक नहीं. 10-15 मिनट आपके लिए काफी है. अपना मनपसंद column उठा लें और उसे पढ़ डालें, चाहे समझ आये या नहीं. अपने आँखों से महत्त्वपूर्ण न्यूज़ को स्कैन कर लें…और डायरी में नोट कर लें. यह सब करने में आपको मात्र आधा घंटा लगेगा.
- जैसे यदि कुछ नीति आयोग के बारे में दिया हो, चाहे नेशनल फ़ूड सिक्यूरिटी एक्ट के बारे में जिक्र हो….अटल पेंशन योजना, इंडियन-फ्रेंच नेवल एक्सरसाइज VARUNA के बारे में दिया हो….उसे नोट कर लें….Event के सामने महिना और डेट लिख लें…ताकि बाद में अपनी डायरी पढ़ते वक़्त आपको पता हो कि वह किस महीने का न्यूज़ है.
- आपको आँखों से न्यूज़पेपर को स्कैन करने की कला जल्द से जल्द अपना लेनी चाहिए क्योंकि इसी कला की जरुरत आपको तब पड़ेगी जब आप एक सिविल सेवक होंगे और डेस्क पर पड़ी ढेर सारी फाइल को आप जल्द से जल्द निपटा लेंगे.
- किसी भी माध्यम से पढ़ रहे छात्रों के लिए अपडेटेड होना जरुरी है इसलिए हम कम से कम आधा घंटा एक हिंदी अखबार को भी देंगे चाहे वह दैनिक भास्कर हो, चाहे दैनिक जागरण….National Politics की खबर, पीछे के पेज से स्पोर्ट्स की खबर….और बीच के पन्ने के Editorial Section को अवश्य पढ़ लें (दैनिक भास्कर का Editorial Section थोड़ा साहित्यिक होता है और दैनिक जागरण का उप-टू डेट)…Letters to the Editor को भी पढ़ लें क्योंकि उनमें Readers समसामयिक मुद्दे पर लिखते हैं. यह सब करने में आपको अधिक से अधिक आधा घंटा लगेगा- या हो सकता है 40 मिनट.
- लोकल न्यूज़ पर आपकी दिलचस्पी ज्यादा नहीं होनी चाहिए. फिर भी यदि आपकी कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी है कि आपके शहर में क्या हो रहा है तो पढ़ सकते हैं.
The Hindu Newspaper की खूबियाँ—Advantages of reading The Hindu Newspaper
१. इसकी इंग्लिश उच्च कोटि की होती है जिससे आपकी English vocabulary बहुत अच्छी होगी.
२. दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि The Hindu अख़बार एक communist-minded अखबार है…इसलिए UPSC में बैठे board members, question-set करने वालों (JNU/DU से पढ़े लोग) से इसकी विचारधारा मैच करती है. वे सीधे The Hindu से समाचार उठा कर आपके क्वेश्चन पेपर में डाल देते हैं और इंटरव्यू में वही सवाल पूछते हैं जिससे कि आपके so-called broad-minded होने का पता चले .
३. इस अखबार का न्यूज़ अन्य अखबारों की तुलना में कुछ हट कर होता है. चाहे Science-Tech का सेक्शन हो या चाहे environment से related कुछ न्यूज़….ये समाचार The Hindu के अलावे किसी भी न्यूजपेपर में आपको नहीं मिलेंगे.
४. The Hindu newspaper कोई भी न्यूज़ को depth और सिलसिलेवार ढंग से बताता है. जैसे पहले news का थोड़ा बैकग्राउंड –अभी मामला क्या चल रहा है—आगे क्या हो सकता है…यही approach आपके UPSC Mains के पेपर में भी दिखना चाहिए.
५. इसे पढ़ने से आँखों को शान्ति मिलती है. चाहे इसका कारण इसका font हो, चाहे कम संख्या में विज्ञापन.
No comments:
Post a Comment