Railway exams
अक्सर हम सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नोतरो को आपके लिए लेकर आते रहते है, लेकिन आज हम आपके लिए रेलवे के कुछ ऐसे चुनिंदा प्रश्नोतरो को लेकर आए है, जिससे आपको रेलवे की प्रतियोगी परीक्षा में काफी मदद मिलेगी -
1. देश में माल परिवहन के लिए निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता है ?
रेलवे
2. भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली ?
1925 ई.
3. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है ?
समझौता एक्सप्रेस
4. रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है ?
बिहार में
5. रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी ?
2004 में
6. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में रेलमार्ग नहीं है ?
मेघालय
7. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछाई गई ?
लॉर्ड डलहौजी
8. भारत में सर्वप्रथम रेल किन स्टेशनों के मध्य चली ?
मुम्बई - थाणे
9. निम्नलिखित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है ?
पंजाब और तमिलनाडु
10. पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट कहाँ अवस्थित है ?
बंगलौर
11. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है ?
मुम्बई
12. निम्नलिखित में से कहाँ रेलवे मुख्यालय नहीं है ?
अहमदाबाद
13. पूर्व रेलवे के बँटवारे के पश्चात् हाजीपुर के आंचलिक कार्यालय का नाम क्या हुआ ?
पूर्व-मध्य रेलवे
14. वृन्दावन एक्सप्रेस किसके बीच चलती है ?
चेन्नई और बंगलौर
15. निम्नलिखित में से कौन-सी रेलगाड़ी देश के सबसे लम्बे रेलमार्ग पर चलती है ?
जम्मू-कन्याकुमारी एक्सप्रेस" - रेलवे में अक्सर पूछे जाते है यह प्रश्न
No comments:
Post a Comment