Friday, 28 July 2017

UPSC सिविल सेवा के लिए हिंदी माध्यम कि Book List एवं उन्हें पढने का तरीका: गंगा सिंह (AIR 33)

CLICK HERE TO GO BACK- HOME


मेरा नाम गंगा सिंह है और २०१६ की सिविल सेवा परीक्षा में मैंने ३३वां स्थान प्राप्त किया है. हिंदी माध्यम के UPSC परीक्षार्थियों की सबसे बड़ी समस्या रहती है की कौन सी किताबें पढ़ें और उन्हें कहाँ से प्राप्त करें। सोमेश के इस वेबसाइट के माध्यम से मैं अपने द्वारा पढ़ी हुई पुस्तकों की सूची (book list) आप के समक्ष प्रस्तुत करता हूँ.
१. इतिहास (History)
NCERT New Books कक्षा ६, ७, ८ एवं १२
NCERT Old कक्षा ११ एवं १२
स्पेक्ट्रम का ‘आधुनिक भारत’
इतिहास को पढ़ते वक़्त यह ध्यान रखना है की सभी अवधारणाओं के प्रति साधारण समझ विकसित करनी है. महत्वपूर्ण घटनाओं को छोड़कर ज्यादा तथ्य याद नहीं करने हैं. कोशिश यह रहनी चाहिए की प्रत्येक संकल्पना के संक्षिप्त एवं स्वलिखित नोट्स तैयार हो जायें. इन्ही पुस्तकों को दो-तिन बार दोहराना पर्याप्त होगा. साथ ही पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रिकाओं को बार-बार पढना चाहिए ताकि अध्ययन की दिशा सठिक हो.
२. भूगोल (Geography)
NCERT New कक्षा ६ से १२
Oxford School Atlas
इतिहास व भूगोल की ये सभी पुस्तकें मार्केट में व ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हैं.
भूगोल पढ़ते वक़्त दिमाग को सक्रिय रखें. तथ्यों को याद करने के बजाये अवधारणाओं की समझ को वरीयता दें. एटलस की सहायता से प्रत्येक भौतीं गुणधर्म को लोकेट करते रहे. भूगोल हेतु अन्य किसी सन्दर्भ पुस्तक की आवश्यकता नहीं है. समसामयिक घटनाक्रमों में उल्लिखित प्रसिद्द स्थानों की मैपिंग जरूर करें.
३. राजव्यवस्था (Polity)
NCERT New कक्षा ११ व १२
भारत की राजव्यवस्था (Laxmikanth)
Polity की पढाई NCERT की ११वीं कक्षा की पुस्तक से शुरू करें. अनुच्छेद एवं तथ्यों को रटने के बजाये उनके मूल भाव (theme) को रेखांकित करें. सम्पूर्ण राजनैतिक तंत्र की कार्यप्रणाली समझने हेतु रrevision पे जोर दें. Current Affairs से लिंक करते हुए इस विषय का अध्ययन करना कारगर होगा.
४. अर्थशास्त्र (Economics)
NCERT की कक्षा ११
रामेश्वर सर के नोट्स ( दिल्ली के मुखर्जीनगर मार्केट में मिल जाते हैं)
Economic सर्वे (लेटेस्ट)
अर्थव्यवस्था की साधारण समझ CSE को उत्तीर्ण करने के लिए पर्याप्त है. मूल अवधारणाओं की सही जानकारी, सरकारी योजनाओं का ज्ञान, विश्व एवं भारत की economy से लिंकेज तथा करंट अफेयर्स पढना पर्याप्त होगा.
५. विज्ञानं एवं प्रोद्योगिकी (Science-Tech)
NCERT New (६-१०)
VisionIAS करंट अफेयर्स
विज्ञानं एवं प्रोद्योगिकी के लिए भी समसामयिक घटनाक्रम से जागरुक रहना आवश्यक है. पिछले कुछ सालों में विज्ञानं के क्षेत्र में recent developments से ही प्रश्न पूछे जाने की प्रवृत्ति रही है.
६. एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजी
दृष्टि विशेषांक
VisionIAS करंट अफेयर्स पत्रिका
७. करंट अफेयर्स
VisionIAS मासिक पत्रिका
दृष्टि करंट अफेयर्स टुडे
दैनिक जागरण (राष्ट्रीय संस्करण)
८. नीतिशास्त्र (Ethics)
२रा ARC Report
अभय कुमार सर के नोट्स (मुखेर्जीनगर मार्केट से मिल जायेगा
आप सब को मेरी शुभकामनाएं. अपने प्रश्न आप निचे comments में छोड़ सकते हैं.

No comments: